बोल भाई कितने (गतिविधि)
...
सब बच्चे एक घेरे में खड़े हो जाएँ |
घेरे के बीच कोई भी बच्चा खड़े होकर पूछे, 'बोल भाई कितने?'
बाकी बच्चे गोले में चलते हुए जवाब दें 'आप चाहें जितने' |
अगर बीच में खड़ा व्यक्ति कहे 'चार' तो सब बच्चे झटपट चार-चार के समूह बना लें |
जो बच्चे ऐसा नहीं कर पाते, वे खेल से बाहर हो जाएंगे |
समूह की संख्या बदलती रहेगी और खेल चलता रहेगा |