रंग-बिरंगे लंबे-चौड़े (गतिविधि)

...


सब बच्चे एक घेरा बना लें |

उनके बीचों-बीच खड़ा एक व्यक्ति बोले - "जिन बच्चों के पास लाल रंग की कोई भी चीज़ हो (कपड़ा, रिबन, रूमाल, चप्पल), वे घेरे के बीच में आ जाएँ |"

अब इन बच्चों की गिनती करके बोर्ड पर लिखें |

इसी तरह कह सकते हैं :- लंबे बालों वाले सभी बच्चे यहाँ बीच में आ जाएँ |

उनकी भी गिनती करें |

बस इसी प्रकार आप जो चाहें बोलकर इस खेल को आगे बढाएँ |