शब्दों का तार्किक क्रम (Logical Sequence of Words)
इस अध्याय के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों में चार, पाँच या छः शब्द दिए गए होते हैं, जो आपस में किसी-न-किसी रूप में सम्बन्धित होते हैं या उनमें आपस में कोई तारतम्यता रहती है लेकिन इसके बावजूद इनका क्रम अव्यवस्थित होता है, जिसे अर्थपूर्ण तार्किक क्रम में व्यवस्थित करना होता है |
ये शब्द वास्तविकता एवं सत्यता पर आधारित होते हैं |
उदाहरण - 1. दिए गए चार विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है ?
(i) दूध
(ii) घास
(iii) लस्सी
(iv) गाय
(v) दही
(a) iii,v,ii,i,iv
(b) iv,i,v,iii,ii
(c) ii,iv,i,v,iii
(d) iii,ii.iv,i,v
हल : (C) घास को गाय खाती है तथा इसके पश्चात दूध देती है | दूध से दही बनता है तथा दही से लस्सी बनती है | अतः शब्दों का सार्थक क्रम निम्न होगा -
(ii) घास ➼ (iv) गाय ➼ (i) दूध ➼ (v) दही ➼ (iii) लस्सी
उदाहरण - 2. दिए गए चार विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए गए पाँच शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है ?
(i) बच्चा
(ii) डॉक्टर
(iii) बीमारी
(iv) दवाई
(v) अस्पताल
(a) i,iii,v,ii,iv
(b) ii,iii,i,iv,v
(c) iv,ii,i,iii,v
(d) i,ii,iii,iv,v
हल : (A) बच्चे को पहले बीमारी हुई | इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया फिर डॉक्टर ने उसे दवाई दी |
(i) बच्चा ➼ (iii) बीमारी ➼ (v) अस्पताल ➼ (ii) डॉक्टर ➼ (iv) दवाई
उदाहरण - 3. दिए गए चार विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए गए पाँच शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है ?
(i) पौधा
(ii) फल
(iii) बीज
(iv) फूल
(a) iii,ii,iv,i
(b) iii,i,ii,iv
(c) iii,i,iv,ii
(d) iv,i,iii,ii
हल : (C) बीज से पौधा बनता है | पौधे पर फूल आता है | फूल पर फल आता है |
(iii) बीज ➼ (i) पौधा ➼ (iv) फूल ➼ (ii) फल